(बेरमो)बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 6 दिसंबर को होगा महाजुटान
- 05-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बेरमो 5 दिसंबर (आरएनएस)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 6 दिसंबर को तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय में महाजुटान होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी जिला बनाओ संघर्ष समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो ने दी. उन्होंने बताया कि बेरमो अनुमंडल को बने 51 वर्ष होने को है. लेकिन अब तक इसको जिला का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. लंबे अर्से से बेरमो की जनता इस मांग को लेकर संघर्ष कर रही है.-6 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने के बाद अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगेवकील प्रसाद महतो ने बताया कि 6 दिसंबर को बेरमो अनुमंडल का 51 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया जायेगा. स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. जश्न मनाने के बाद जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्यालय के समीप अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो संयोजक संतोष नायक ने समिति के सभी अधिकारियों एवं सदस्यों को स्थापना दिवस में उपस्थित होने की अपील की है. इसके अलावा अमुमंडल अंतर्गत सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जीप सदस्य को प्रबुद्ध नागरिक राजनीतिक दल से ऊपर उठकर व दलगत भवना से हटकर स्थापना दिवस में शिरकत करने को कहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...