(बेरमो)सरकारी नहर को ध्वस्त करने का आरोप,

  • 21-Oct-23 12:00 AM

बेरमो,21 अक्टूबर (आरएनएस)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत के चिपरी गांव स्थित एक सरकारी नहर को ध्वस्त करने का आरोप पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने लगाया है. सिंह ने इस संबंध में अंचल अधिकारी को एक पत्र दिया है जिसमें कहा है कि चतरोचट्टी पंचायत के सरकारी तालाब रिझा बांध से चौराही तालाब तक एक नहर का निर्माण किया गया था. काफी लंबे समय से नहर में पानी का प्रवाह नहीं होने के कारण नहर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गई थी. इधर 2 अक्टूबर को अर्जुन महतो ने उक्त नहर को जेसीबी मशीन से समतली कर दिया. जब इसकी जानकारी रंजीत सिंह को मिली तो वे अर्जुन महतो को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान दोनों में तीखी बहस भी हुई. जिसकी भी शिकायत रंजीत सिंह ने की है.अर्जुन महतो ने क्या कहावहीं इस मामले पर अर्जुन महतो ने कहा कि वह चालीस डिसमिल रैयती जमीन खरीदा है. उक्त जमीन का रसीद भी काटा गया है. जहां जमीन का समतली करण किया है वहां कोई नहर नहीं है. अंचल कार्यालय के द्वारा जांच में मामला साफ हो जाएगा.सीओ ने दिया जांच का आदेशलिखित शिकायत के बाद सीओ प्रदीप महतो ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंचल कर्मचारी जानकी कुशवाहा को जांच किया है. अमीन से भी जांच कर अग्रतर कार्रवाई की की जाएगी.थाना प्रभारी ने भी की पूछताछइधर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर दोनों से पूछताछ की है. वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी ली है. कुमार ने बताया कि दोनों में बहस हुई थी मगर जान मारने की धमकी जैसी कोई बात नहीं हुई है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment