(बेरमो)सीसीएल कथारा अंतर्गत सवांग कांटा घर एक बार फिर से बहाल होगा-माधव लाल सिंह

  • 18-Nov-23 12:00 AM

बेरमो ,18 नवंबर (आरएनएस)। सीसीएल कथारा अंतर्गत सवांग कांटा घर एक फिर से बहाल होगा. इस संबंध में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) दिनेश कुमार गुप्ता से देर रात बात हुई है. जीएम ने उनसे कहा कि कोयला व्यापार से जुड़े ट्रक ओनर, डीओ होल्डर, विस्थापितों को देखते हुए सवांग कांटा में फिर से लोड सेल लगाया जायेगा. सवांग कांटा घर एक फिर से बहाल होने की खबर मिलते ही कोयला व्यापार से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.2012 में स्थापित सवांग कांटा घर में अचानक चिपका दिया नोटिसबता दें कि 2012 में जब सवांग गोविंदपुर लोकल सेल शुरू हुई, तब से सवांग में काटा घर स्थापित है और यहां कोयला वजन करने का काम चल रहा था. लेकिन अचानक 3 नवंबर को सीसीएल प्रबंधन ने सवांग कांटा घर में सर्वे ऑफ का एक सूचना चिपका दिया. इसकी वजह से यहां के कोयला व्यापार से जुड़े लोग रोजगार को लेकर चिंतित हो गये. लोगों ने पूर्व मंत्री से मिलकर अपनी परेशानी साझा की. जिसपर उन्होंने संज्ञान लिया और सीसीएल प्रबंधन से बात की. प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि लोड सेल को पुन: बहाल किया जायेगा. इस बात की जानकारी मिलते ही अभय सिन्हा, चंद्रदीप पासवान, मुन्ना सिंह, गौतम कुमार, बिट्टू प्रसाद, उमा सिंह, , मुबारक अंसारी सुमंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, अंसारी मोइन खान, देवरंजन प्रसाद, साकेत प्रसाद, संदीप, सचितानंद, दुलाल मजूमदार सहित अन्य लोगों ने पूर्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment