(बैतूल)अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने जान से मारने की दी धमकी
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 31 मार्च (आरएनएस)।बैतूल मुख्यालय के विकास नगर निवासी सूर्यकांत सोनी ने अन्नपूर्णा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।शिकायतकर्ता सोनी ने बताया कि उनके द्वारा विगत जनवरी 2024 में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, जिसकी ईएमआई उनके द्वारा नियत तिथि पर जमा कर दी जाती है। सिर्फ मार्च माह की किस्त बची थी, जो जमा करने ही वाले थे। परंतु अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुमित मालवीय रात 9 बजे शराब के नशे में घर आए और अप शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान कर्मचारी सुमित के साथ हर्ष सूरजा भी मौजूद थीं। जिन्हें पीडि़त ने मार्च माह किस्त की नगद राशि दे दी। अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर पीडि़त और परिवार में दहशत व्याप्त है। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उक्त कंपनी के कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...