(बैतूल)आज की बचत कल का सुनहरा भविष्य : प्राचार्य पंडाग्रे
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 31 मार्च (आरएनएस)।कोना-कोना शिक्षा योजना के अंतर्गत एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय प्रतिभूति प्रशिक्षण संस्थान मुंबई द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रतिभूति संस्थान के आरपी जितेंद्र धुन्डे द्वारा विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से बचत एवं निवेश म्युचुअल फंड सिप, प्राथमिक बाजार, द्वितीय बाजार, सेबी की शिकायत निवारण प्रणाली, प्रतिभूति बाजार में करियर के अवसर के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में वन इडियट मूवी का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण प्राचार्य रेवा शंकर पंडाग्रे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पंडाग्रे ने वित्तीय शिक्षा के महत्व को बच्चों को बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गोरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुष्पा नागले, विवेक दायमा, वरिष्ठ प्रशिक्षक अधिकारी कृष्ण कुमार बोबडे, सोनू मराठा, तारिणी यादव, ज्योति दोडके सहित लगभग 300 छात्राएं उपस्थित थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...