(बैतूल)आमला डकैती में व्यापारी के बेटे का साथी निकला मास्टरमाइंड
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 9 जून (आरएनएस)। जिले के आमला कस्बे में व्यापारी कल्लूलाल प्रजापति के घर 21-22 मई की रात हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्होंने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 1.5 लाख रुपए नकद और 3.5 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं।पुलिस जांच में सामने आया कि डकैती की साजिश व्यापारी के बेटे प्रवीण उर्फ पिंटू के पुराने कारोबारी साथी टल्लू धुर्वे ने रची थी। टल्लू पहले आमला में कबाड़ का व्यापार करता था। उसने बदमाशों को घर की पूरी जानकारी दी थी।21-22 मई की रात आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे और हथियार दिखाकर परिवार से 5 लाख रुपए नकद और कीमती गहने लूट ले गए थे।पुलिस ने श्याम पारदी, शारुख पारदी, राजू उर्फ अंगवाला पारदी और टल्लू धुर्वे को गिरफ्तार किया है। शाहरुख पारदी पर महाराष्ट्र में 8 अपराध दर्ज हैं, जिसमें हथियारों का अवैध कारोबार भी शामिल है। पुलिस रायसेन और विदिशा के 5 फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।एसपी निश्चल झारिया ने खुलासे के लिए एएसपी कमला जोशी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। तकनीकी जांच और खुफिया सूचनाओं के आधार पर टीम ने आरोपियों को पकड़ा।मुलताई एसडीओपी शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि. अमित पवार, रवि शाक्य, नितिन उइके, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आबिद अंसारी, साइबर सेल से राजेंद्र धारसे, दीपेन्द्र, सहा. उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह, गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक नीलेश सोनी, अनंतराम यादव, सुशील धुर्वे, रामराव पढ़े, आरक्षक विकास वर्मा, संतोष मालवीय, कमल पासे, नागेंद्र, तिलक सिंह, विवेक टेटवार, विवेक पाल, नीरज सेंडे, दुर्गेश, विनोद अस्तरे, शशिकांत, अनिरुद्ध, मयूर, वीन, अजीत, दीपक, चिक्की धुर्वे, विजय मरकाम।
Related Articles
Comments
- No Comments...