(बैतूल)चलती ट्रेन से गिरा युवक, दोनों पैर कटे

  • 16-Jul-25 12:00 AM

बैतूल 16 जुलाई (आरएनएस)। रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा स्टेशन के आगे अंडरब्रिज के पास हुआ, जहां युवक के दोनों पैर ट्रेन से कट गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक धार जिले के अमझेरा गांव का रहने वाला है। जितेंद्र मंडलोई अपने बहनोई के साथ संघमित्रा एक्सप्रेस से घोड़ा डोंगरी से बैतूल आ रहा था। बताया गया कि वे बैतूल में ट्रक चलाने का काम ढूंढने आए थे।घटना के चश्मदीद और युवक के बहनोई प्रदीप चौधरी ने बताया कि हादसे के वक्त वे दोनों ट्रेन के गेट पर खड़े थे। जैसे ही ट्रेन बैतूल स्टेशन के पास धीमी हुई, किसी ने अचानक उन्हें पीछे से धक्का दिया। प्रदीप किसी तरह खुद को बचा पाए, लेकिन उनका साथी नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि घायल युवक ने बयान में कहा कि उसे याद नहीं कि धक्का दिया गया या वह खुद गिरा।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी रविश कुमार बल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है।घायल युवक के दो छोटे बच्चे हैं और वही घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य है। परिजनों का कहना है कि उसका इलाज महंगा है और वे आर्थिक मदद की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा था या जानबूझकर किसी ने धक्का दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment