(बैतूल)जेबकतरा गिरोह का भंडाफोड़,चार आरोपी गिरफ्तार
- 08-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 8 जुलाई (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय जेबकतरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजनीतिक रैलियों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों में सक्रिय रहते थे और मौका देखकर लोगों की जेब से नकदी चुरा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन छत्तीसगढ़ के और एक मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का निवासी है।6 जुलाई को सोहागपुर निवासी संजय वर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में भारत भारती स्कूल के पास खड़े थे, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से ?15 हजार निकाल लिए। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 725/25, धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।जांच के दौरान पुलिस को 14 जून 2024 की एक अन्य घटना से भी सुराग मिला। उस दिन केंद्रीय राज्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान बैतूल निवासी सारिक खान की जेब से कारगिल चौक पर 8,500 चोरी हो गए थे। इस मामले में अपराध क्रमांक 784/24, धारा 379 भादवि के तहत केस दर्ज किया गया था।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते पुलिस ने भीड़भाड़ वाले आयोजनों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए थे। इसी दौरान चार संदिग्धों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात भी मानी है।गिरफ्तार आरोपी-आयुष पांडे (28), दमोह नाका, जबलपुरराहुल अग्रवाल (33), साई नगर, थाना मोहन नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)किशोर सेन (32), दुर्गापारा सुपेला, दुर्ग (छत्तीसगढ़)नीलेश मेश्राम (33), लक्ष्मी नगर सुपेला, दुर्ग (छत्तीसगढ़)आरोपियों के पास से 13,000 नकद बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले की जांच जारी है।निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक पंचम सिंह उइके, एएसआई कमल किशोर बाथरे, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, शिव कुमार और आरक्षक नितिन चौहान, अनिल वेलवंशी, महेश नगदे की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...