(बैतूल)टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ ने ले ली: सीएम शिवराज बोले- गदर मची तो कमलनाथ दिग्विजय के कपड़े फाडऩे भेज दिया, अब टिकट काट दिए, की बड़ी घोषणा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल जिले के मुलताई विधानसभा पहुंचे। बैतूल में सीएम की यह पहली चुनावी सभा थी। उन्होंने सबसे पहले मुलताई में ताप्ती मंदिर जाकर पूजन किया और फिर सभा स्थल पहुंचे। सीएम ने अपने उद्बोधन में लाडली बहना योजना पर काफी जोर दिया। उन्होंने मुलताई विधानसभा के सबसे बड़े मुद्दे पर भी एक बड़ा बयान दिया और मुलताई को जिला बनाने की बात मंच से कही।सीएम के मुताबिक अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो आम सहमति से मुलताई को जिला बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ाएंगे। सीएम ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पहले सोनिया कांग्रेस से कमलनाथ कांग्रेस हुई, फिर टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ ने ले ली और टिकट नकुल नाथ ने बांटे। जब गदर मची तो कमलनाथ दिग्विजय सिंह के कपड़े फाडऩे भेज दिया। अब कमलनाथ ने कई लोगों के टिकट काट दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...