(बैतूल)प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 24 अगस्त (आरएनएस)। एक युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। उसे बचाने आया उसका प्रेमी भी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों ने दो दिन पहले ही घर से भाग कर शादी की थी।घटना जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 2 बजे की है। शाहपुर टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया मृतक की पहचान गौनापुर निवासी शिवकुमार परते (20) के रूप में हुई। युवती अनिता हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बेरा गांव की रहने वाली थी। युवती के परिजन ने टिमरनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।युवक-युवती दो दिन पहले घर से भाग गए थे। दोनों ने इटारसी में शादी की थी और फिर युवक के घर गौनापुर लौट आए थे। शिवकुमार प्राइवेट नौकरी करता था। घटना वाली रात शिवकुमार की मां धार्मिक यात्रा से घर लौटी थी। उसने बेटे को युवती के साथ देखा तो घर में विवाद हुआ था।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात में युवती अचानक ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आ गई। उसे बचाने की कोशिश में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद दोनों के शव पटरी पर करीब 100 मीटर तक बिखर गए।हादसे की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शवों की शिनाख्त परिजन की मौजूदगी में कराई गई और पोस्टमॉर्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...