(बैतूल)फौजी बेटे की करतूत: बुजुर्ग माता-पिता के साथ की मारपीट, पेशाब पिलाने और रात भर पानी की टंकी में रखने का आरोप

  • 14-Dec-23 12:00 AM

बैतूल 14 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक फौजी पर अपने ही बुजुर्ग माता-पिता के साथ अमानवीय कृत्य करने का आरोप लगा है। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि उनके बेटे ने उन्हें डंडे से पीटा और पेशाब पिलाने, पानी से भरी टंकी में रात भर रखा। फिलहाल पुलिस ने दंपति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह पूरा मामला जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के टेमझिरा गांव का है। बुजुर्ग पिता मलूकचंद सूर्यवंशी के अनुसार, उनका फौजी बेटा प्रभुसिंह सूर्यवंशी छुट्टी पर घर आया हुआ है। बीती रात उसने पैसों की मांग की थी। जिसे बुजुर्ग दंपति पूरा नहीं कर सके। इसी बात को लेकर बेटे ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं हैवान बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को पेशाब पिलाने और रात भर पानी से भरी टंकी में रखा।मारपीट में बुजुर्ग दंपति घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एएसपी कमला जोशी का है कि फौजी बेटे के द्वारा बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment