(बैतूल)रामनवमी पर रघुवंशी समाज ने निकाली शोभायात्रा

  • 07-Apr-25 12:00 AM

बैतूल 7 अप्रैल (आरएनएस)। रामनवमी पर रघुवंशी समाज ने न्यू बैतूल ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर से वाहन शोभायात्रा निकाली। इस यात्रा में श्रीराम की झांकियां सजाई गईं और भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने भाग लिया।शोभायात्रा लल्ली चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा का समापन रघुवंशी मंगल भवन में हुआ, जहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाआरती और भंडारे का भी आयोजन किया गया।बीजासनी माता मंदिर गंज में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय विशेष आयोजन हुआ। मंदिर में पूजन-अर्चन, आरती और प्रसाद वितरण की परंपरा निभाई गई। मंदिर समिति के सदस्य शिवराज सोमगड़े के अनुसार विशेष पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नव दिवसीय साधना अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा और सह-समन्वयक रविशंकर पारखे ने बताया कि 30 मार्च से परिजनों ने प्रतिदिन 30 माला गायत्री मंत्र का जप और मंत्रलेखन किया। सभी शक्तिपीठों और प्रज्ञा पीठों में गायत्री यज्ञ का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment