(बैतूल)विद्यार्थियों को वितरित की गई स्टेशनरी में गड़बड़ी के आरोप
- 02-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल 2 अप्रैल (आरएनएस)।शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के विद्यार्थियों ने बुधवार को प्राचार्य को एक आवेदन सौंपकर महाविद्यालय में वितरित की गई स्टेशनरी की जांच कराने की मांग की है। आवेदन देने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल थे। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें जो स्टेशनरी प्रदान की गई है, वह उनकी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त नहीं है। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ विद्यार्थियों को स्टेशनरी पूरी तरह से नहीं मिली, जबकि कुछ को केवल सीमित मात्रा में ही सामग्री दी गई है। छात्रों ने प्राचार्य से मांग की कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्टेशनरी प्रदान की जाए। इस अवसर पर अंबेकरी जनसेवा विद्यार्थी संगठन ऐजेविएस बैतूल जिला अध्यक्ष विवेक अखंडे, सुखमन, विवेक, अंजलि, प्रियंका, सूरज सहित अन्य विद्यार्थी शामिल है। विद्यार्थियों ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांग पर जल्द ध्यान दिया जाएगा और उन्हें पूर्ण रूप से स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...