(बैतूल) अतिरिक्त समय में किसको मिला लाभ, चार को होगा हिसाब
- 05-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल,05 मई (आरएनएस)। बैतूल-हरदा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना था। भाजपा से सांसद और एक बार फिर मैदान में मौजूूद दुर्गादास उइके और कांग्रेस से उन्हें चुनौती दे रहे, रामू टेकाम ने जोर लगाना शुरु कर दिया था, लेकिन बसपा प्रत्याशी अशेाक मलावी की मृत्यु के बाद यहां चुनाव टल गए और अब सात मई को यहां मतदान होगा। आदिवासी बाहुल्य जिले में पहले भी भाजपा और कांग्रेस ही मैदान में थी और अब भी तस्वीर बदली नहीं है। दुर्गादास उइके के लिए चुनौती दूरस्थ क्षेत्र की जनता है, जहां ये नहीं पहुंच सके। वहां के निवासियों की नाराजगी से पार पाना मुश्किल साबित हुआ वहीं टेकाम के लिए मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें अपने पक्ष में कर पाना चुनौती रहा। इधर, उइके के पक्ष में हरदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी सभा कर चुके हैं, वहीं टेकाम के पक्ष में कमल नाथ भी सभा कर चुके हैं। इधर, एक पखवाड़े का अतिरिक्त समय मिलने को दोंनो दल अपने लिए फायदेमंद बता रहे हैं। लेकिन बेहद बड़े बिखरे हुए संसदीय क्षेत्र के मैदान में इस अतिरिक्त समय का लाभ किसे मिलेगा, यह तो चार जून को चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...