(बैतूल) खस्ताहाल सडक़ के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस गर्भवती को डेढ़ किमी तक बैलगाड़ी से लाए

  • 26-Jul-24 12:00 AM

बैतूल,26 जुलाई (आरएनएस)। जिले के गांवों में संपर्क मार्गों की खस्ता हालत के कारण वर्षाकाल में एंबुलेंस जैसी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कई बार मरीजों की जिंदगी दांव पर लगने जैसी स्थिति बन रही है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के गं्राम धाांसई में भी पहुंच मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मजबूरी में स्वजन गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से लेकर करीब डेढ़ किमी दूर पक्की सडक़ पर पहुंचे और वहां से 108 एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। प्रसूता और नवजात को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। ग्राम धंसाई निवासी संतलाल उइके की पत्नी ललिता को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गई। उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया, लेकिन गांव तक पहुंचने वाली सडक़ की हालत खराब होने से यह गांव तक नहीं पहुंच पाई। पक्की सडक़ न होने से ग्रामीा नाराज - करीब डेढ़ किमी दूर पक्की सडक़ पर ही चालक ने 108 एंबुलेंस को खड़ा कर दिया। महिला को तेज दर्द होने पर स्वजन बैलगाड़ी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पक्की सडक़ तक लेकर आए। इसके बाद एंबुलेंस महिला को शाहपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन ग्राम गुवाड़ी के पास ही प्रसव हो गया। महिला का सुरक्षित प्रसव 108 एंबुलेंस में ही कराया गया। यहां से दोनों को सामुदायिक स्वा्रस्थ्य केंद्र शाहपुर में लाकर भर्ती किया गया। गांव तक पहुंचने क लिए पक्की सडक़ न बन जाने से ग्रामणों में बेहद नाराजगी है।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment