(बैतूल) मजदूरी के पैसे नहीं मिलने पर की आत्महत्या

  • 14-Jun-25 12:00 AM

बैतूल, 14 जून (आरएनएस)। खेड़ी सांवलीगढ़ गांव में शनिवार को 28 वर्षीय हलवाई रूपेश मकोड़े ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले पांच साल से गांव के ही नारायण यादव के यहां हलवाई और मजदूरी का काम कर रहा था।मृतक के भाई अलकेश मकोड़े ने बताया कि रूपेश शुक्रवार को अपनी बकाया मजदूरी मांगने नारायण यादव के पास गया था। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और यादव ने रूपेश के साथ मारपीट की। साथ ही मजदूरी की रकम भी नहीं दी।शनिवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने खेत में आम के पेड़ पर रूपेश का शव लटका देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों ने बताया कि रूपेश कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment