(बोकारो)अक्टूबर माह में एच आर सी एफ विभाग ने स्थापित किया डिस्पैच का नया रिकॉर्ड

  • 01-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 1 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के एच आर सी एफ विभाग ने अक्टूबरÓ 2023 में 221814 टन प्राइम एच आर कॉइल्स के डिस्पैच का नया रिकॉर्ड हासिल किया है. प्राइम एच आर कॉइल्स के डिस्पैच का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड मार्च 2007 के महीने में 219147 टन एचआर कॉइल्स का था. रेल और सड़क मार्ग के माध्यम से एच आर कॉइल्स के प्रेषण का यह उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रदर्शन एच आर सी एफ विभाग के लोडिंग टीम के द्वारा डिस्पैच सर्किट के साथ जुड़े हुए अन्य विभाग जैसे कि पी पी सी, ट्रैफिक, सीएमओ और हॉट स्ट्रिप मिल के साथ करीबी समन्वय से संभव हुआ है. एच आर सी एफ विभाग के द्वारा अक्टूबरÓ2023 माह में सड़क मार्ग से 5650 टन एचआर कॉइल्स का सर्वकालिक रिकॉर्ड डिस्पैच पीपीसी विभाग के सराहनीय सहयोग से किया गया है.अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने एच आर सी एफ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment