(बोकारो)अग्निशमन विभाग ने संत ज़ेवियर्स स्कूल के बच्चों को किया जागरूक

  • 30-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 30 अक्टूबर (आरएनएस)। बैगलेस दिन के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बोकारो अग्निशमन शाखा के इंस्पेक्टर प्रभु प्रसाद एवं सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद द्वारा संत ज़ेवियर विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को आग की आपातकालीन स्थिति में आसानी से प्रतिक्रिया देने के बारे में शिक्षित किया गया।इसका आयोजन ऐसे किसी भी आग की आपात स्थिति का सामना करने के लिए छात्रों और कर्मचारियों को अग्निशमन बचाव अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया था। उन्होंने शिक्षक , शिक्षिकाओं व बच्चों को अचानक आग लग जाने, घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझा कर खुद को और दूसरे को नुकसान होने से बचाया जाए इसकी जानकारी दी। इस मौके पर अग्नि शमन विभाग ने बताया कि यह अग्निशमन तकनीकों और ऐसी आपातकालीन स्थितियों के समय तेजी से प्रतिक्रिया करने के तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विद्यालय में अग्निशमन अधिकारी और स्टेशन अधिकारी की उपस्थिति में अग्निशमन सेवा का प्रदर्शन किया गया। इसका उद्देश्य अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति नागरिकों को जागरूक करना था। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस.जे. विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास व संपूर्ण सुरक्षा को विशेष रूप से सुनिश्चित करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment