(बोकारो)अभिभावक अपने बच्चों के पढ़ाई एवं उनके भविष्य के प्रति गंभीर हो- अनुग्रह नारायण सिंह

  • 20-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 20 अक्टूबर (आरएनएस)। चंद्रपुरा प्रखंड के चंद्रपुरा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झिंझिंरघुटू की कक्षा एक से लेकर पाँच के 48 छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध स्कूल बैग एवं कॉपी का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं कॉपी का वितरण चंद्रपुरा पंचायत मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह,वार्ड सदस्य पुष्पा देवी के हाथों किया गया।मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा राज्य सरकार बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाने के लिए किताब कॉपी स्कूल बैग पोशाक समेत सभी सामग्री उपलब्ध करा रही है।अभिभावक बच्चों के पढ़ाई के प्रति गंभीर होकर खुद भी ध्यान दें और अपने बच्चों को साफ सुथरा कपड़ा पहनाकर स्कूल भेजें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी चिरंजीत कुमार, प्रधानाचार्य गुरुपद,शिक्षक हीरालाल सोरेन,राजीव रंजन उपस्थित थें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गुरुपद ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment