रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
- 22-Dec-24 07:08 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बोकारो 20 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य एवं प्रशासन) राजन कुमार से मिल कर प्रबंधन के द्वारा छठ घाट पर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास का प्रयास के लिए आभार जताया और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। कुमार अमित ने बताया कि इस बार छठ महापर्व के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता सराहनीय रही। हर वर्ष की अपेक्षा प्रबंधन ने इस बार छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। इसको लेकर नागरिकों में सेल प्रबंधन के प्रति संतोष का भाव है। घाटों पर छठ व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त चेंजींग रूम की व्यवस्था रहने से व्रतियों को हर वर्ष की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। बिजली, जलाशयों में पानी का स्तर और स्वच्छता भी बेहतर रहा। अन्य घाटों के लिए छाई उपलब्ध कराने से अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी घाट पर सुविधा बनाने में सुविधा हुई. कुमार अमित ने शहर की स्वच्छता के लिए नई एजेंसी को बहाल करने से इस काम में आई शिथिलता को प्रबंधन से यथाशीघ्र और दुरुस्त करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य नागरिक सुविधाओं में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करे की भी माँग की।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies