(बोकारो)अवैध रूप से टिकट बेचने में एक युवक गिरफ्तार
- 06-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 दिसंबर (आरएनएस)। आरपीएफ पोस्ट बोकारो और सीआईबी आद्रा की टीम ने प्रबल के डेटा के आधार पर प्रभात कॉलोनी चास स्थित आवास तथा अर्चना टूर एंड ट्रेवल्स, सेक्टर वन राममंदिर मार्केट में छपेमारी की. छापेमारी के दौरान कुल 06 ई-टिकट जब्त किए गये. जिनकी कीमत 18 हजार 402 रुपये है. आरपीएफ ने दुकान मालिक सुनील कुमार से रेलवे ई-टिकटों की खरीद और आपूर्ति के अवैध कारोबार को चलाने के लिए कोई वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा, जिसमें वह विफल रहा. जिसके बाद आरपीएफ ने ई-टिकट, काउंटर टिकट और मोबाइल को उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया तथा गिरफ्तार व्यक्ति के साथ जब्त सामान को आरपीएफ पोस्ट बोकारो ले गई. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...