(बोकारो)आपकी सुविधा के लिए सरकार पहुंची आपके द्वार: डीडीसी

  • 02-Dec-23 12:00 AM

बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के सभी प्रखंडों/नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न पंचायत भवनों,नगर निगम चास एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में चास प्रखंड के रितुडीह ,उकरीद पंचायत में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. शामिल हुई। उन्होंने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार आपकी सुविधा के लिए पहुंची है,इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के उकरीद/रितुडीह पंचायत, चास प्रखंड रितुडीह/उकरीद पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत, गोमिया प्रखंड के परिहार गुरूडीह/गोमिया पंचायत,बेरमो प्रखंड के बोडिय़ा उत्तरी पंचायत,पेटरवार प्रखंड के चलकर उत्तरी पंचायत, कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत, नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या 31 एवं 32, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 07 एवं 10 में किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment