(बोकारो)आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

  • 16-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 16 नवंबर (आरएनएस)। आरपीएफ बोकारो ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बता दे की जांच के दौरान आरपीएफ की नजर एक बैग पर पड़ी जिसकी जांच की गई तो बैग पूरी तरह शराब से भरा हुआ था जिसके बाद आरपीएफ ने शराब को जप्त करते हुए उक्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें की आरपीएफ बोकारो की एसआई मीना कुमारी ने एचसी धनजी सिंह, एलसी मीरा कुमारी और एलसी सुप्रिया विश्वास और आरपीएफ/पोस्ट/बोकारो की सीपीडीएस टीम के साथ एक भारी ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ करने और बैग की जांच करने पर बैग शराब की बोतलों से भरा हुआ था। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान प्रियांशु कुमार उर्फ ??गोलू कुमार, उम्र लगभग 20 वर्ष, पुत्र-किसोरी प्रसाद, निवासी-राजीव नगर, थाना-राजीव नगर, जिला-पटना (बिहार) बताई। इसके अलावा बैग की जांच करने पर नीले रंग के ट्रॉली बैग में कुल 27 बोतल शराब यानी 10 पीस बकार्डी 750 एमएल, 12 पीस रॉयल स्टैग,750 एमएल, 02 पीस ब्लैक डॉग ,750 एमएल और 03 पीस रॉयल स्टैग ,375 एमएल मिला। उक्त शराब के समर्थन में कोई वैध प्राधिकार, रसीद या चालान प्रस्तुत करने में विफल रहा। इसलिए एसआई/मीना कुमारी ने आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के कर्मचारियों और सीओडीएस टीम की उपस्थिति में उपरोक्त शराब की 27 बोतलों को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी लाया गया तथा राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को इसकी सूचना दी गयी.गिरफ्तार व्यक्ति के साथ उपरोक्त जब्त शराब को उचित दस्तावेजीकरण के तहत आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग बोकारो को सौंप दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment