(बोकारो)आहर्तापूर्ण करने वाले सभी लोगों को मिलेगा योजना का लाभ: उपायुक्त

  • 02-Dec-23 12:00 AM

आपकी योजना? आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मामलाबोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चास प्रखंड अंतर्गत बांसगोड़ा पूर्वी – बांसगोड़ा पश्चिमी पंचायत के विद्यालय में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. शामिल हुए। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि,चास प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मै विश्वास दिलाता हूं कि शिविर में आवेदन जमा करने वाले सभी लोगों,जो विभाग द्वारा निर्धारित आहर्ता को पूर्ण करते हैं उन्हें योजना का लाभ जरूर मिलेगा।आमजन पंजीकरण अवश्यक कराएं उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित आम जनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराने की बात कहीं। कहा कि बिना पंजीकरण के आगे आपके मामले का निष्पादन हुआ या नहीं इसकी मानीटरिंग नहीं हो सकती। इसलिए पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों पर सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा। कुछ आवेदनों को आज ही निष्पादित कर दिया जाएगा, जबकि शेष को सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा। विभिन्न स्टालों का किया निरीक्षण सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। कठिनाईयों को दूर करने के लिए हो रहा आयोजन: डीडीसी मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुडऩे के लिए आमजनों को प्रखंड या जिला मुख्यालय जाना होता था। इसमें आमजनों को कई कठिनाईयां होती थी। इन्हीं कठिनाईयों को दूर करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर में शामिल होकर योजनाओं से आम जनों को जोड़ रहें है। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से ससमय निष्पादन करने को कहा। परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, पीएम आवास आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल,समाजसेवी मंटू यादव, प्रमुख बेला देवी, मुखिया पूर्वी बांसगोड़ा सावित्री मुर्मू, मुखिया पश्चिमी बांसगोड़ा सगुपता, जन प्रतिनिधि काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment