(बोकारो)इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ

  • 12-Feb-25 12:00 AM

बोकारो 12 फरवरी (आरएनएस)। बी एस एल के क्रिकेट स्टेडियम में इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ किया गया. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी.आर.के. सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए.के. अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (स्पोट्र्स एंड सीए) सुभाष रजक सहित अन्य अधिकारी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.उद्घाटन समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, जो न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि पेशेवर जीवन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप एक ऐसा अवसर है जो टीम भावना को सशक्त बनाता है और कर्मचारियों के बीच सहयोग, एकता और सौहार्द का वातावरण उत्पन्न करता है.इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है. पहले समूह में दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट और भिलाई स्टील प्लांट की टीमें हैं, जबकि दूसरे समूह में आरआईएनएल-विशाखापत्तनम, वीआईएसएल-भद्रावती, सलेम स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. यह टूर्नामेंट आगामी 15 फरवरी 2025 तक चलेगा.पहले दिन खेले गए मुकाबले बेहद रोमांचक रहे. बोकारो स्टील प्लांट ने भिलाई स्टील प्लांट को 5 विकेट से पराजित किया, वहीं सलेम स्टील प्लांट ने राउरकेला स्टील प्लांट को 6 विकेट से हराया. आरआईएनएल ने इस्को स्टील प्लांट को 7 विकेट से मात दी, जबकि दुर्गापुर स्टील प्लांट ने वीआईएसएल को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य स्टील प्लांट्स के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment