(बोकारो)इंडेन एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बालीडीह में हुआ लेवल टू फायर मॉक ड्रिल*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

बोकारो ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। -शनिवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बालीडीह स्थित इंडेन एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद एवं म्युचुअल एड टीम मेंबर्स की उपस्थिति में लेवल टू फायर मॉक ड्रिल किया गया। मौके पर प्लांट के चीफ प्लांट मैनेजर, धीरज प्रभाकर फायर इंसीडेंट कंट्रोलर थे। उनकी अगवाई में मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल प्लांट के बुलेट एरिया में किया गया। इसके पश्चात इमरजेंसी रिस्पांस टीम से ब्रीफिंग ली गई। उसके बाद उपरोक्त अधिकारियों द्वारा ड्रिल की समीक्षा की गई।इमरजेंसी रिस्पांस टीम की त्वरित कार्रवाई के लिए उन्हें सराहा गया एवं कुछ कमियां पाई गई जिसे कि अगले मॉक ड्रिल में सुधारने को कहा गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment