(बोकारो)इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी के सुरक्षा गार्ड एवं रैयतो के बीच जमकर बवाल ,हुई लाठी चार्ज
- 28-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-दर्जनों सुरक्षाकर्मी एवं रैयत घायल बोकारो 28 नवंबर (आरएनएस)। इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी की नीति के खिलाफ जेवीकेएसएस के बैनर तले अनिश्चितकालीन चक्का जाम कार्यक्रम में वेदांता के सूरक्षा कर्मियों व ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुई ,इस बवाल में वेदांता कंपनी के सुरक्षा गार्ड के द्वारा रैयतों के बीच लाठी चार्ज भी करनी पड़ी ।चंदनकियारी स्थित सियालजोरी इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी की नीति के खिलाफ झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के बेनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया गया था , इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के खिलाफ ग्रामीण पुरुष महिलाओं एवं बच्चों सभी ने वेदांता के सभी गेट को जाम कर दिया था ,बीते दिन करीब एक बजे के आसपास ईएसएल वेदांता कंपनी के आरएमएचएस गेट के समीप जेवीकेएसएस के समर्थको, और सूरक्षा कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां दोनों पक्ष में दर्जनों महिलाओं पुरुषों व वेदांता के सूरक्षा कर्मियों के दो दर्जनों सें अधिक लोग जख्मी हुए। वहीं चंदनकियारी सीओ के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया ,ग्रामीणों के द्वारा जमकर पत्थर बाजी किया गया , वेदांता के सूरक्षा कर्मी प्लांट के अंदर चले गए। इधर जेवीकेएसएस के समर्थको व ग्रामीणों ने बताया कि जबतक हमारे मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम नहीं हटाई जाएंगी। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,हालांकि समाचार लिखे जाने तक पार्टी सुप्रीमो सह आन्दोलन कारी जयराम महतो नहीं पहुचे थें।
Related Articles
Comments
- No Comments...