(बोकारो)इस वर्ष भी रोटरी क्लब चास द्वारा सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा -संजय बैद
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
निर्मल महाराज बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। विगत सत्रह वर्षों की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब चास द्वारा चास-बोकारो के शहरी क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा । रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा की अच्छे कार्य की प्रशंसा और प्रोत्साहन जरूरी है।रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा की शहर में अत्यंत धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पूजा समितियां एवं उनके कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास का परिणाम है कि इतनी भव्य पूजा लोगों को देखने मिलती है। ऐसे में समाज का दायित्व बनता है कि पूजा समितियां को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत किया जाए। संजय बैद ने कहा कि इससे और बेहतर करने का उनका मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा की अलग-अलग श्रेणियां रखी गई है, जिनके अनुसार पूजा पंडाल को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। नरेंद्र सिंह ने बताया की सर्वश्रेष्ठ पंडाल, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति साज-सज्जा,सर्वश्रेष्ठ विद्युतीकरण, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ साफ सफाई, इनके अलावा ओवरऑल चैंपियन आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। चास रोटरी क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया की एक समारोह आयोजित करके पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...