(बोकारो)उत्कल कराटे स्कूल की ओर से बोकारो थर्मल क्लब में हुआ राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 3 दिसंबर (आरएनएस)। उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा की ओर से रविवार को डीवीसी बोकारो थर्मल क्लब में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बोकारो सहित धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़ सहित अन्य जिलों से कुल 70 छात्र एवं छात्राओं ने कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यहां कांता, कुमेते आदि तकनीक का प्रशिक्षण मुख्य रूप से दिया गया। प्रशिक्षक सह सेंसई महादेव गोप ने बताया की आगामी 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चार दिवसीय तेरहवीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर में किया जा रहा हैं। जिसमें झारखण्ड से उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा के 70 कराटेकार छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे खास कर बोकारो जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 30 छात्राएं इस प्रशिक्षण में शामिल हो कर राष्टीय स्टार पर अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि आज के प्रशिक्षण शिविर में शामिल छात्र एवं छात्राओं को वैसे सभी तकनीक सिखाया गया जो आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में काम आयेगे। कहा कि भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व सेंसई विमल दीप लाल एवं महादेव गोप द्वारा किया जा रहा हैं। इस अवसर पर नकुल यादव, पंकज यादव, पायल कुमारी, विक्रम कुमार, सुमित कुमार उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं का चयन भी ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए किया जा रहा हैं
Related Articles
Comments
- No Comments...