(बोकारो)उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

  • 09-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुशार दीपावली पर्व के मद्देनजऱ गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में यादव मार्केट चास थाना स्थित एक दुकान से नाईट गर्ल व्हिस्की एवम् ब्लैक हॉर्स व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश का 29 बोतल(21.75 लिटर) एवम् जल मिश्रित अवैध सुषव 3 प्लास्टिक जार में 60 लीटर छापेमारी कर अवैध शराब जप्त किया गया। घटनास्थल से अभियुक्त अमित सिंह ,पिता- श्याम सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए अग्रशारित किया गया तथा अन्य अभियुक्तों गोपाल सिंह एवम् चंदन सिंह के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment