(बोकारो)उदीयमान भगवान सूर्य को अघ्र्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न

  • 20-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 20 नवंबर (आरएनएस)। लोक आस्था का महापर्व छठ बोकारो जिला के हद में विभिन्न जगहों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। कई गणमान्य छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को नमन किया।19 नवंबर की संध्या छठ व्रतियों ने बोकारो जिला के विभिन्न नदियों , तालाबो में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अघ्र्य दिया। वहीं छठ पर्व के अंतिम दिवस 20 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा संपन्न हुआ ।इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बोकारो ,चास ,कसमार बेरमो ,कोयलांचल के फुसरो, करगली, कारो, अमलो, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, गांधीनगर, कुरपनिया, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, तेनुघाट सहित बेरमो अनुमंडल में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया।इस अवसर पर भक्तो ने काफी उल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया , हर छठ घाटों में चमचमाती रंग बिरंगी लाइटो से छठ घाट जगमगा उठा ।सभी ने अगले वर्ष जल्द आने का सूर्य भगवान से प्रार्थना किया ,घाटों में श्रद्धालु के द्वारा कैंप लगाकर विभिन्न फल , कच्चा दूध का वितरण किया गया ,साथ ही गर्म चाय का भी वितरण किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment