(बोकारो)उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने 2 ट्रैक्टर , व 1 हाईवा को किया जब्त
- 20-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 20 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं खनन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में खनन विभाग ने बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन का सघन जांच अभियान चलाया , जिसमें कसमार थाना अंतर्गत बगियारी के समीप अवैध रूप से स्टोन बोल्डर खनिज का परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा को जब्त कर , कसमार थाना को सुपुर्द किया गया।उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...