(बोकारो)उपायुक्त के निर्देशानुसार बालू के अवैध खनन परिवहन के कुल 35 मामलों में खनन विभाग ने की कार्रवाई
- 14-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-पत्थर कोयला के भी 7 - 7 मामलों पर की कार्रवाई, कई वाहन जब्त किया, जुर्माना वसूला बोकारो 14 नवंबर (आरएनएस)। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 1 अक्टूबर से 11 नवंबर तक बोकारो जिलान्तर्गत अवैध खनन परिवहन भण्डारा के बावत की गई कार्रवाई का ब्योरा 1 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक जिलान्तर्गत बालू के कुल 35 मामलों में 179 टन बालू सहित कुल 45 वाहनों को जप्त किया गया, जिसमें कुल 8 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 2,40.000 रुपया के राजस्व की वसूली की गई।1 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक पत्थर के कुल 7 मामले संज्ञान में आये, जिसमें 60 टन पत्थर सहित कुल 5 वाहनों को जप्त किया गया, जिनसे 1,02,500 रुपया के राजस्व की वसूली की गई। 1 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, तक कोयला के 7 मामलों में 508 टन कोयला सहित 9 वाहन जप्त किये गये, जिसमें 4 प्राथमिकी दर्ज की गई। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...