(बोकारो)उपायुक्त को पत्र लिख कर पीएम से किया गया 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील

  • 09-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 9 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय हिंदू संगठन बोकारो थर्मल शाखा की ओर से बोकारो उपयुक्त को पत्र देकर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकास देने की मांग माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सैकिया गया है। इसकी जानकारी संगठन के बोकारो जिला अध्यक्ष भूपेन कुमार ने बोकारो थर्मल कार्यालय में दिए। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। जिससे पूरे भारत वर्ष में रहने वाले सनातनी में उत्साह व्याप्त हैं। तथा सभी भारतवासी इस धार्मिक पल को यादगार व उत्सव के रूप में मानना चाह रहे हैं। अत: बोकारो उपयुक्त के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर लोगों की भावनाओं को देखते हुए। 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश देने का अनुरोध किया गया है। ताकि लोग अपने प्रभु श्री राम जी का प्राणप्रतिष्ठा समारोह देख व अपने अपने घरों में उत्सव के रूप में पूजा अर्चना कर सके। इस अवसर पर बिनोद शर्मा, भूपेन कुमार, पवन, मनोज रजवार, हिमांशु कुमार, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment