(बोकारो)उप राष्ट्रपति एवम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन
- 21-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 21 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर देश के महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ आपत्ति जनक वर्ताव व हेमंत सोरेन के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोकारो भाजपा द्वारा चास के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा से जिला मुख्यालय तक पदयात्रा किया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने की।पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा उपराष्ट्रपति पर टिप्पणी देश का अपमान है । विपक्ष की मानसिकता इससे पता चलती हैं। राज्य में हेमन्त सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। जब से राज्य सरकार बनी राज्य की स्थिति बदहाल हो गई।जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज कर रही। महामहिम राज्यपाल के ज्ञापन को जिला उपायुक्त को सौपा गया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता चेक पोस्ट से जिला मुख्यालय की और कूच किया। झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण,सचेतक जे पी पटेल व विधायक भानुप्रताप शाही को बर्खास्त इसलिये किया कि उन्होंने युवाओं की आवाज सदन में उठाई। क्या जनहित मुद्दों को सदन में उठाना अपराध है। अगर अपराध है तो विपक्ष के सभी विधायक अपराध करने को तैयार है। जिस प्रकार हेमन्त सरकार 2019 में जनता से किये घोषणा पत्र पर सरकार बनाई । चार साल हो गए सरकार के न तो नियोजन नीति बनी न तो स्थानीय नीति। किसान,युवा ,महिला,पारा शिक्षक ,आगनबाड़ी सेविका सहायिका आज वादा खिलाफी के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक अपना विरोध दर्ज कर रही। भाजपा के विधायक सदन पर उनके कियजे वादों पर आवाज उठाती हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाता हैं। राज्य में हिटलर साही की सरकार । कार्यकताओं द्वारा उपराष्ट्रपति का अपमान देश का अपमान,हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद, राष्ट्रपति शासन लागू करो, युवा विरोधी हेमन्त सरकार आदि के नारे लगाने लगे।उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सभा की गई जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भरत यादव व संचालन महामंत्री संजय त्यागी ने की। जहाँ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना बात रखी। वहाँ से उपायुक्त कार्यालय की और एक साथ कूच किया गया । जहां प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय के मैन गेट पर मोटे शिकर लगा कर ताला मारा दिया गया तब वहीं पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारे बाजी करने लगे।7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम के ज्ञापन को जिला उपायुक्त को सौपा।प्रदर्शन में मुकुल ओझा,आरती राणा, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय,अनिल स्वर्णकार, लीला देवी,अर्चना सिंह, सुरेंन्द्र राज,जयदेव राय,अशोक कुमार पप्पू, विक्रम पांडेय,गौर रजवार,जयनारायण मरांडी, माथुर मंडल विनय आनंद,महेंद्र राय,विश्वनाथ दत्ता, राघवेंद्र उपाध्याय, मुकेश राय,विनोद महतो, रामलाल सोरेन,तारा शाह, चितरंजन साव, फटिक दास,आर एन ओझा, हरे राम मिश्रा,के के बोराल,सुजीत चक्रवर्ती, ब्रज दुबे, भैरव महतो, पन्नालाल कांन्दू, हरीश सिंह, टिंकू तापडिय़ा, अनिल सिंह, बैधनाथ प्रसाद, संजय प्रसाद, राजीव चौबे,अशोक शर्मा, पंचानन महतो,धर्मेंद्र महथा, द्वारिका मुन्ना, मोहन गोराई, अमित कुमार, मनीष पांडे, राजा, जितेंद्र गोस्वामी,राजेश वर्णवाल,चंदू सिंह, राजू गुप्ता, भोला साव, जयकिशोर, निमाईं महथा,प्रकाश नायक,एस स्वदेश खवास, मिथलेश शर्मा, राजेश दत्ता,मुरारी महतो, राजेश महतो,किशोर कुमार, कृष्णा राजहंस,मनोज महथा ,पवन महतो , ,उषा देवी,सुनीता देवी,बबिता देवी,रीना एक्का,सीमा देवी,राधा देवी,संजू देवी,सरिता देवी,चिंता देवी,निशा देवी,, जगन्नाथ कुमार, अजय रजवार, मनोज पांडेय, , बनमाली दत्ता, देवू पाल, अश्विनी झा, शंकर गोराई, प्रेम कुमार, भानु प्रताप सिंह, करमचंद रॉय, अक्षय मिश्रा, विष्णु हालदार, आकाश प्रामाणिक, दामुदार दत्ता, मगाराम स्वर्णकार, बिनोद गोराई,हरेकृष्ण,लालू मोदक,झन्तु दे,अजित बाउरी,रंजीत वर्णवाल,अरविंद राय,दिनेश महतो,पिन्टू पाल,राहुल बरनवाल,रौशन सिंह,श्याम बाउरी,कनैया गुप्ता,प्रीति गुप्ता,पीयूष गौरव,रजन कुमारआदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...