(बोकारो)एएमसी एवं एआरसी मजदूरों ने समस्याओं के समाधान को लेकर बनाई आंदोलन की रणनीति

  • 08-Jan-25 12:00 AM

बोकारो 8 जनवरी (आरएनएस)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में एएमसी एवं एआरसी के तहत कार्यरत ठेका मजदूरों की बैठक स्वामी विवेकानंद मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता रणजीत कुमार ने किया। बैठक में एएमसी एवं एआरसी के तमाम ठेका मजदूरों को एक जुट होकर अपना नया संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। यहां मजदुर नेता रणजीत महतो, संतोष सिंह, अमित सिंह, सागर तूरी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा घोषित मजदूरी एवं अन्य सुविधाएं एएमसी एवं एआरसी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों के समस्याओं के निदान को लेकर कई बार डीवीसी प्रबंधन को पत्र लिखा गया परन्तु समस्या जस का तस है। कहा कि एएमसी एवं एआरसी में कार्यरत ठेका मजदूरों को नेशनल होलिडे का पैसा भी नहीं मिल रहा है, पद के अनुसार वेतन भी संबंधित ठिकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है । साफ सफाई करने वाले मज़दूर को मेजऱमेंट के नाम पर भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है न ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है। ओवरटाइम का पैसा भी नहीं मिलता है। इसके अलावे भी मजदूरों की कई समस्याएं है जिसे निदान करने के प्रति डीवीसी प्रबन्धन व ठीकेदार गम्भीर नहीं है। जिसके खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है। बैठक में एकजुट होकर आंदोलन करने की भी रणनीति बनाई है। बैठक में अमित सिंह ,मोहम्मद मनीर अंसारी ,संतोष सिंह मोहम्मद हबीब अंसारी ,सागर तुरी ,रणजीत कुमार अरविन्द कुमार ,राजा कुमार ,टी राजीव ,टी सनी ,मनोज विस्वकर्मा ,प्रीतम मानस भंडारी सहित कई लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment