(बोकारो)एक नए सफऱ की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट से अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर को लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में एक नए सफऱ की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (एच आर - फाइनल सेटलमेंट) कल्पना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा नए मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया. डॉ जया लक्ष्मी, मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) और योग विशेषज्ञ कृष्ण बंधु मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया.उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर 1 के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव , सहायक महा प्रबंधक एम के नेहरू तथा उनके टीम के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित सुधिजनो को धन निवेश पर सुझाव तथा बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. फिज़़ा परवीन, ओ.सी.टी. (एच आर -फाइनल सेटलमेंट) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यक्रम का समापन वरीय प्रबंधक (एच आर -फाइनल सेटलमेंट) कल्पना के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ.
Related Articles
Comments
- No Comments...