(बोकारो)एक मोबाइल चोर को अस्पताल प्रबंधन ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

  • 12-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 12 जनवरी (आरएनएस)। सदर अस्पताल बोकारो से एक मोबाइल चोर को अस्पताल प्रबंधन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में एएनएम मीनू कुमारी ने बताया कि वह अपनी मोबाइल अपने साथ लेकर काउंटर पर नंबर लगाने के लिए खड़ी थी, तभी उनका मोबाइल फोन दोनों चोर खींचकर चलते बने।सीसीटीवी खंगालने पर हाथ लगे चोरइसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को जब खांगला तो दोनों चोरों की तस्वीर सामने आई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन एवं अस्पताल में कार्यरत कर्मी द्वारा घूम घूम कर देखा गया तो सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे दोनों युवक अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए।इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने एक चोर को पकड़कर बैठा लिया तथा एक की तलाश हो रही थी तभी वह चोर भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछे जाने पर पकड़े चोर ने बताया कि हम धनबाद स्टेशन पर रहते हैं, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment