(बोकारो)एग्रेसिया भुगतान करने की मांग को लेकर सप्लाई मजदूरों ने बोकारो थार्मल प्लांट में किया प्रदर्शन
- 09-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। एक्सग्रेशिया भुगतान की मांग को लेकर सप्लाई मज़दूरों ने बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले टेक्निकल बिल्डिंग परियोजना प्रधान कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक प्रदर्शन किया. फिर परियोजना प्रधान कार्यालय में हुई बैठक में संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से दिवाली त्यौहार से पूर्व हर हाल में एक्सग्रेशिया भुगतान कराने की मांग की. मुख्यालय बीस - एकीस दिन पहले ही सप्लाई मज़दूरों के लिए अठारह हज़ार रूपए एक्सग्रेशिया भुगतान करने का ऑर्डर भेजाहै पर स्थानीय प्रबंघन की ढुलमूल नीतियों के कारण पिछले तीन वर्षो से दुर्गा पूजा के पूर्व मज़दूरों को एक्सग्रेशिया भुगतान नहीं होता है . रत्नेश शर्मा, के सी कंस्ट्रक्शन और सुरेश यादव द्वारा मज़दूरों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने का मामला भी वार्ता में उठाया गया. परियोजना प्रधान ने उप महाप्रबंधक को शीघ्र ही एक्सग्रेशियाऔर मज़दूरों का वेतन भुगतान कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक एस एन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक सुप्रीयो भटाचर्या, उप महाप्रबंधक प्रश बी जी होल्कर और संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों में ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, संजय मिश्र, रघुवर सिँह, अशीम कुमार तिवारी, अमरजीत सिंह, रामचंद्र महतो शामिल थे जबकि प्रदर्शन में अमरनाथ सिंह,संजय कुमार साव, विजय कुमार सिंह, सुजीत राय, आर एस सिंह, अलीमुदिन, अरुन सिंह,मुंशी प्रसाद, खिरोधर राम, जानकी महतो, बिनोद पटवा, नागेंद्र सिंह, श्याम लाल महतो, मंगर महतो, बासुदेव दास , बिनोद सिन्हा सहित कई लोग शामिल थे.
Related Articles
Comments
- No Comments...