(बोकारो)एनडीआरएफ 9 वी. बटालियन की टीम पहुंची बोकारो

  • 04-Mar-25 12:00 AM

बोकारो 4 मार्च (आरएनएस)। विभाग के निर्देश पर बोकारो जिले में एनडीआरएफ की टीम 3 मार्च से 8 मार्च तक जिले में फैमिलिराइजेशन एक्सरसाइज (परिचितीकरण अभ्यास) कार्यक्रम करेगी।अचानक आने वाली आपदाओं से बचाव योजना तैयार करने के लिए यह पहल की जा रही है। इस एक्सरसाइज के अंतर्गत बोकारो जिले में आपदा से निपटने के लिए यहां की भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों का रिसोर्स मैपिंग की जानी है।सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न अंचलों, स्थानों, संस्थानों एवं कार्यालयों में योजनात्मक कार्रवाई के लिए भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसआई एनडीआरएफ अमरेन्द्र कुमार एवं उनके दल के सदस्य मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment