(बोकारो)ऑपरेशन गैरज और सी.बी.आर.एस. विभाग में कमीशनिंग
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 7 अक्टूबर (आरएनएस)। बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में बीएसएल के ओ.जी. और सी.बी.आर.एस. में 5 टिपर ,3 लोडर और 2 डीजल टैंकर की कमीशनिंग कर उन्हें सफलतापूर्वक चालू किया गया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधकगण, ओ.जी. और सी.बी.आर.एस. विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल थे.सभी नयी मशीनों को आई.पी.यू. के माध्यम से खऱीदा गया है. मशीनों की विशेषताओं और अन्य विवरणों के बारे में एन के सिंह, सहायक महा प्रबंधक (ओजी और सीबीआरएस) के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इन मशीनों का उपयोग पूरे संयंत्र में विभिन्न निर्माण,शटडाउन,नियमित मरम्मत, रखरखाव और हाउसकीपिंग कार्यों के लिए किया जाएगा.
Related Articles
Comments
- No Comments...