(बोकारो)कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में बम विस्फोट से मचा भगदड़

  • 19-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 19 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में किसी ने एक बम विस्फोट कर दिया. इससे हाट में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार, हाट में खड़ी किसी साइकिल पर रखकर किसी ने बम विस्फोट किया, जिससे साइकिल भी हल्की क्षतिग्रस्त हो गई और उसके बगल में स्थित सोलर प्लेट के खंभा में भी उसके निशान पड़ गए. घटना की सूचना कसमार पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.उल्लेखनीय है कि खैराचातर हाट में पिछले करीब 3 सप्ताह से लगातार बमबाजी की घटनाएं हो रही है. कोई अपराधी अथवा शरारती तत्व चुपके से बाजार की भीड़ में बम विस्फोट कर भागने पर सफल हो जा रहा है. समझा जा रहा है कि रिमोट से विस्फोट करने के कारण लोगों को उसके बारे में पता नहीं चल पाता है. स्थानीय विधायक डॉ. लंबोदर महतो पिछले दिनों डीजीपी को भी मामले से अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन कसमार पुलिस को अभी तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह बाजार पर लगातार नजर रखे हुए हैं. किंतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दो पंचायत का संयुक्त रूप से होने के कारण पुलिस वहां व्यस्त थी, जिसका फायदा इधर शरारती तत्वों ने उठाया है. बहुत जल्द इसमें शामिल लोग पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment