(बोकारो)कांग्रेस जनों ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में दुदी बाग बाजार जिला कार्यालय में देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने झोपड़पत्तियों में गरीब लोगों के बीच वस्त्र और फल का वितरण किया। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि देश को संवारने और बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल और स्वर्गीय इंदिरा गांधी के योगदान को देश भुला नहीं सकता देश ने सरदार पटेल को लोह पुरुष तो स्वर्गीय इंदिरा गांधी को लोग महिला का किताब से नवाजा सूर्य इंदिरा गांधी का बलिदान न केवल कांग्रेस जनों के लिए बल्कि हर देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बताकर स्व. गांधी ने पूरे विश्व को भारत के एक मजबूत राष्ट्र होने का एहसास कराया । मौके पर रास नारायण सिंह, देवाशीष मंडल, विरींची माहथा, अजीत सिंह चौधरी, निजाम अंसारी, नीलू दुबे, आफताब आलम, अशोक सिंह,नजीर अहमद, सरोज चौधरी, राजीव सिंह, जितेंद्र कुमार, गुलाम हसन, देवेंद्र तिवारी, महावीर महतो, अरविंद ठाकुर, बसंत कुमार, अजीम अंसारी, विकास गुप्ता,आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...