(बोकारो)कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

  • 08-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 8 जनवरी (आरएनएस)। कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सर्विसेज डिवीजऩ के शॉप्स पर्सनल के द्वारा एसीवीएस विभाग में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ऑनलाइन पीएफ नामांकन, ग्रेच्युटी नामांकन, एनपीएस खाता, एसएपी के माध्यम से पीएफ ऋण आवेदन की शुरूआत, पृथक्करण प्रक्रिया और वेतन खाते के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के साथ समझौता ज्ञापन के बारे में उपस्थित कार्मिकों को विस्तृत रूप से बताया गया. कार्यक्रम में 40 से अधिक कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमे शॉप्स पर्सनल के प्रतिनिधियों के द्वारा उनका उचित मार्गदर्शन कर कार्मिकों के सभी संदेहों का निराकरण किया गया. कार्य क्रम के आयोजन में शॉप्स पर्सनल के वरीय प्रबंधक वी के गुप्ता, आरती सिन्हा, प्रबंध प्रशिक्षु सिबिल सिंह तथा आर ए शर्मा , बी पालित , राजिंदर कुमार का अहम् योगदान था.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment