(बोकारो)कोक ओवन विभाग में मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह

  • 21-Oct-23 12:00 AM

बोकारो ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग में विगत 16 अक्टूबर से जारी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन 21 अक्टूबर को हुआ. इस एक सप्ताह के कार्यक्रम में कोक ओवन विभाग के लगभग चार सौ (400) कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के विषय में प्रशिक्षित किया गया तथा लगभग दो सौ (200) कर्मचारियों को सेफ़्टी कंसल्टेंट एएसके ईएचएस की टीम के सदस्य आर एन बिस्वास, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) शिव शंकर, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), पीयूष आनंद, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), गिरीश रंजन , वरीय प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) के नेतृत्व में संयंत्र के अंदर यातायात के समय सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी.कोक ओवन विभाग के मानव संसाधन सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बिपिन कृष्ण सरतपे , कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) पी एस कुमार, अन्य वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण शामिल थे. कार्यक्रम का समापन के एन झा , महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन एल वी सिंह, सहायक प्रबंधक (सीओ एंड सीसी) के द्वारा किया गया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment