(बोकारो)कोयला लदा 12 चक्का ट्रक होटल और घर को तोड़ते हुऐ दुर्घटना ग्रस्त

  • 05-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के पेटरवार थाना अंतर्गत ओबरा मे कोयला लदा 12 चक्का ट्रक सड़क किनारे होटल और घर को तोड़ते हुऐ दुर्घटना ग्रस्त हो गया. दुर्घटना के दौरान किसी तरह जान की कोई नुकशान नहीं हुआ. ये दुर्घटना रात्रि 10 बजे की बताई जाती है. घटना किस कारण से हुई इसकी जानकरी वहां रह रहे लोगो को नहीं है. घटना के बाद ड्राइवर और खालासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. वहीं गाड़ी मे कोयला लदा हुआ है कोयला अवैध है या वैध है इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है. जिस गाड़ी मे कोयला लदा हुआ है उस गाड़ी का नंबर छ्व॥ 09क्र 9688 है. वहीं पेटरवार पुलिस छान-बिन कर रहीहैकी कोयला कहाँ से आया और कोयला कहा जा रहा है. होटल मालिक ने बताया की 25-30हजार का नुकशान हुआ है वहीं गृह मालिक ने बताया की मेरा लगभग 50हजार की नुकशान है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment