(बोकारो)क्रांन्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह के पहल पर मिला नियोजन
- 29-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो इस्पात संयंत्र के रिफैक्टरी इन्जीनियरिंग डिपार्टमेंट मे स्पेशल सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत ठेका मजदूर सत्येन्द्र तिवारी की मृत्यु धमन भ_ी के निकट हाईवा के चपेट में आने से हो गई। स्व. तिवारी मेसर्स सर्वेश रिफैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड के सब भेन्डर मेसर्स शारदा इन्टरप्राइजेज मे कार्यरत थे। शनिवार दोपहर 11:00 बजे हुई दुर्घटना ने पूरे प्लांट को स्तब्ध कर दिया।दुर्घटना की खबर मिलते हीं क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह धमन भ_ी के सैकड़ो मजदूरो के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।बोकारो प्रबंधन हमेशा की भाँति घटना पर लीपापोती करने के मंशा से पहुँची।मगर महामंत्री श्री सिंह ने प्रबंधन के अधिकारियो को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को अविलम्ब नियोजन दिया जाय तब पार्थिव शरीर उठाने की प्रकिया होगी और अगर किसी प्रकार भी मामले की लीपापोती का प्रयास हुआ तो प्रबंधन अंजाम भुगतने को तैयार रहे। मामले पर श्री सिंह के कड़े रूख को देखते हुए प्रबंधन ने शनिवार को करीब 2:00 बजे अपराह्न मृतक के आश्रित को स्थाई नियोजन पत्र दिया। मौके पर श्री सिंह के साथ शशिभूषण एवं धमन भ_ी के विपिन कुमार सिंह, विजय कुमार, अम्बेडकर, संतोष कुमार,असलम अंसारी,हनीफ अंसारी,वासुदेव कुमार समेत सैकड़ो नियमित एवं ठेका मजदूर उपस्थित थे।उक्त बात की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने दी है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...