(बोकारो)क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर संतपाल मॉर्डन स्कूल में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- 24-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)। संत पॉल मॉडर्न स्कूल बोकारो थर्मल में क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर छात्र एवं छात्राओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां छात्र छात्राओं ने प्रभु यीशु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए। नाटक का मंचन किया। तथा बच्चों को सदैव गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का संदेश दिया। यहां मंच का विद्यालय प्रबंधक श्रेष्ठ गायकवाड ने किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा ने भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना किया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुरेश गायकवाड ने उपस्थित बच्चों सहित अभिभावकों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए। सभी को नेकी व ईमानदारी के राह पर चलने का संदेश दिया एवं प्रभु यीशु के जीवनी के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति प्रियंका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गौतम चंद्र पॉल, देवेंद्र यादव, आशा, विपिन कुमार, राजेंद्र पांडे, उदय कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाए, कर्मचारी, बच्चों व अभिभावक उपस्थित थे
Related Articles
Comments
- No Comments...