(बोकारो)गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अब मेडीकेंट अस्पताल में

  • 23-Dec-24 12:00 AM

-हर तरह के सामान्य जांच में 50 प्रतिशत तक की छूट: बोकारो 23 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो के बियाडा कॉलोनी में बने विशाल मेडिकेंट अस्पताल अब पूरे झारखंड राज्य में ख्याति प्राप्त कर रही है ढ्ढ इस अस्पताल में देश के नामचीन चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है ढ्ढ यहाँ हर प्रकार के गंभीर से गंभीर बीमारियों का बखूबी इलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाता है - जैसे कैंसर,ब्रेन ट्यूमर,ब्रेन हेमरेज, गुर्दे ,हड्डी ,जोड़ से सम्बंधित बीमारी, की समस्या इत्यादि ढ्ढ इस अस्पताल में करोड़ों की लागत से विभिन्न प्रकार की मशीने लगी हुई हैं, जिससे विभिन्न तरह के गंभीर बीमारियों का जांच किया जाता है ढ्ढ जो जांच किसी अस्पताल में नही होता है वह जांच इस अस्पताल में कम कीमत में किया जाता है साथ ही हर तरह की सामान्य जांच में 50 प्रतिशत तक की रियायत भी दी जाती है ताकि हर तबके के लोग कम कीमत में जांच करवा सके । अस्पताल पूरी तरह एसी युक्त है ; साथ ही जेनरल वार्ड से लेकर सभी वार्ड में मरीजों के लिए अत्याधुनिक आरामदायक बेड लगाया गया है - मरीज बेड को अपने आराम अनुसार जैसा चाहे वैसा घुमा सकते है । इस अस्पताल की खास बात यह है की गरीब तबके के मरीजों का बहुत ही कम कीमत में इलाज किया जाता है । अस्पताल में प्रशिक्षित नर्सों द्वारा मरीजों का काफी ख्याल रखा जाता है और अस्पताल में आए मरीजों सहित परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाता है । मरीजों का कहना है की अस्पताल खुलने से हमलोगो को काफी सहूलियत हुई है और अब इलाज करवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नही पड़ती है - इस अस्पताल में ही सभी तरह के बीमारियों का जाँच और इलाज हो जाता है । मेडिकेंट अस्पताल बोकारो जिला वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है । इस अस्पताल ने मरीजों के सुविधा के लिए एक टोलफ्री नंबर -18008908898 भी जारी किया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment