(बोकारो)गुप्त सूचना के आधार पर 2 टन लोहा लदा बोलेरो पिकअप वैन प्रशासन ने किया जब्त

  • 30-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 30 अक्टूबर (आरएनएस)। गुप्त सूचना के आधार पर ओपी पुलिस तथा क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल ने 29 अक्टूबर की अहले सुबह बंद प्लांट के पीछे छापामारी कर अवैध रूप से 2 टन लोहा लदा बोलेरो पिकअप वैन सहित बड़ी मात्रा में लौह सामग्री बरामद किया। बरामद लोहा 3 टन से अधिक बताया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस द्वारा पिकअप मालिक सहित अज्ञात लोहा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) के समीप 29 अक्टूबर की अगले सुबह लगभग 5 बजे क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय सुरक्षा गस्ती दल एवं कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह द्वारा सीपीसी के पीछे छापामारी की गयी।छापेमारी में पिकअप वैन क्रमांक छ्व॥10ष्ट॥/5412 जिसमें चोरो द्वारा अवैध रूप से 2 टन स्क्रैप लोहा लदा था, जप्त किया गया। साथ हीं चोरों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे जंगलों में छुपा कर रखें गए 1 टन अवैध स्क्रैप लोहा को बरामद किया गया। जिसे ट्रैक्टर में लोडकर कथारा ओपी लाया गया।इस संबंध में ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि छापामारी दल को देखते हीं वैन चालक तथा अवैध धंधेबाज घना जंगल की ओर फरार हो गये। मामले में बोलोरो पिकअप मालिक के खिलाफ गोमियां थाना (कथारा ओपी) में कांड क्रमांक-90/23 भादवि की धारा 379/ 401/ 411/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त मामले में वैन चालक तथा फरार अवैध धंधेबाज की सरगर्मी से तलाश कर रही है। कहा कि उनके रहते क्षेत्र में अवैध धंधा के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्द हीं वैन चालक तथा धंधेबाज सलाखों के पीछे होगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छापामारी दल में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, सअनि संतोष सरदार, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार, एसएसआई नागेश्वर नोनिया, रात्रि पाली गश्ती सुपरवाइजर अशोक कुमार, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, एचएसजी राजेंद्र उरांव, पुलिस चालक हरिकेश पटेल तथा झारखंड होमगार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment